जिला प्रशासन के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे की कथित टिप्पणी पर गुरुवार एवं शुक्रवार को बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) से जुड़े अधिकारियों ने दिन भर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। अधिकारियों ने हाथ में काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य किए। बुधवार की बैठक में लिये गये निर्णय पर बासा अभी भी कायम है। बासा की मांग है कि जब तक मंत्री द्वारा वक्तव्य वापस नहीं लिया जाता तब तक उनके सभी कार्यक्रमों में वे लोग शामिल नहीं होंगे। बासा एक-दो दिनों में आंदोलन को और तेज कर सकती है। बासा के सदस्य शीघ्र ही इसकी समीक्षा करेंगे।
उधर, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मु. सेराज ने कहा है कि बासा के निर्णय के समर्थन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को आम सभा का आयोजन किया है।