भागलपुरकेजिलापदाधिकारीनर्मदेश्वरलालने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड में गुरूवारकोजनतादरबारसहग्रामविकासशिविरलगाया। इस मौके पर भागलपुर जिला के अधिकाँश विभागों के अधिकारी के साथ साथ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार , भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार तथा इस्माईलपुर प्रखंड के बीडीओ एसएम परवेज कादिरी एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980