ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [सीबीएसई] की 10वीं परीक्षा का परिणाम गुरुवार को शाम सात बजे घोषित किया गया ।
परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइटों डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई रिजल्ट डॉट एनआइसी डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआइसी डॉट इन पर उपलब्ध हैं । इसके अलावा 011-24357276 या 011-28127030 फोन नंबर डायल कर परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम एसएमएस से भी प्राप्त किए जा सकेंगे। एसएमएस की दर महज 50 पैसे रखी गई है। अपने मोबाइल में सीबीएसई 10 अपना अनुक्रमांक लिखकर बीएसएनएल उपभोक्ता 57766, एयरटेल 55077, टाटा 54321, आइडिया 55456068 व एयरसेल के उपभोक्ता 5800002 पर एसएमएस भेजकर परीक्षा परिणाम की जानकारी कर सकते हैं।