इलाहबादबैंक की नवगछिया शाखा में इन दिनों जमासंग्रहणअभियानचालूहै। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। शाखा प्रबंधक एके दास ने बताया कि 16 अप्रैल से प्रारम्भ इस अभियान के तहत बचत खाता तथा चालू खाता आसानी से खोला जा रहा है। इस दौरान अब तक लगभग दो सौ खाता खुल चुके हैं। इसके अलावा 30 मई को विशेष शिविर लगाया जाएगा। जिसमें डेढ़ सौ खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980