गौरतलब हो कि नाजिर दिनेश गुप्ता को प्रमुख अवधेश मंडल ने 23 मई को लगभग 4:30 बजे कार्यालय कक्ष में बुलाकर न सिर्फ गालियां दी बल्कि शर्ट का कालर पकड़कर धक्का-मुक्की किया और जान से मारने की धमकी दी। नाजिर को तत्काल चेक काटने की धमकी भी दी गयी थी। इस बात को लेकर 24 मई को भवानीपुर प्रखंड कार्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने धरना देकर कार्य का बहिष्कार भी किया था। इसके बाद नाजिर दिनेश गुप्ता ने लिखित रूप से वहां के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी शिकायत की थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने कार्यालय पत्रांक 1065 के द्वारा 24 मई को इस संबंध में एसडीओ धमदाहा को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद वरीय अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने लिखित रूप से इस घटना को किसी के बहकावे में आकर अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार के घटना की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन दिया। फिर भवानीपुर थाना अध्यक्ष ने अपने बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद प्रखंड प्रमुख की गिरफ्तारी संभव हुई।