ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शुक्रवार को घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

पेट्रोल कीमतों में शुक्रवार को 1.50 से 1.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि गुरुवार को ही पेट्रोल के दाम कुछ घटेंगे।
भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया। देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन हुए। ऐसे में सरकार आज ही पेट्रोल के दाम घटाकर विपक्ष को राजनीतिक फायदा पहुंचाने के मूड में नहीं है। इस वजह से पेट्रोल के दाम अब कल घट सकते हैं।
एक पेट्रोलियम कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल कीमतों में आज कोई संशोधन नहीं होने जा रहा। अब पेट्रोल कीमतों में कल संशोधन की उम्मीद है।
इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने पिछले एक सप्ताह के दौरान संकेत दिया है कि 1 जून को पेट्रोल कीमतों में कटौती की संभावना बनती है। तीनों कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के औसत दाम तथा रुपये-डॉलर की विनिमय दर के आधार पर पेट्रोल कीमतों में आज संशोधन करना था।
चूंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम 124 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 114-115 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। ऐसे में पेट्रोल कीमतों में 1.50 से 1.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है।