ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आखिर गिरफ्तार हो ही गया दियारे का दादा प्रभाष यादव

बारह वर्षों से दियारा में चल रही थी दादागिरी
कई थानों में ह्त्या, चोरी, रंगदारी, अपहरण के हैं मामले
तीन थानों की पुलिस ने नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार
दो लोडेड पिस्तौल, २३ ज़िंदा कारतूस , एक बिन्डोलिया, दो मोबाइल, मोबाइल की दो अतिरिक्त बैटरी बरामद

नवगछिया पुलिस जिला का बारह वर्षों से सर दर्द बना झंडापुर के कहारपुर गाँव का प्रभाष यादव आखिर 28 मई की सुबह गिरफ्त में आ ही गया । चाहे पुलिस को इसके लिए जो भी नाटक करना पडा हो या जान पर खेलना पडा हो । इसकी बदौलत नवगछिया पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। इसके साथ ही नवगछिया के नये पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त की एक तमन्ना पूरी हो गयी।
प्रभाष यादव की महत्वपूर्ण गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने सोमवार की शाम एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इसके खिलाफ खरीक थाना में पांच, झंडापुर में एक, मधेपुरा जिला के चौसा थाना में दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा फुलौत और रतवारा में भी कई मामले हैं। यह कुख्यात धुर्वा गिरोह का सक्रीय सदस्य है। जिसका मुख्य धंधा रंगदारी वसूलना, चन्दा लेना, ह्त्या करना आदि है। इसकी गिरफ्तारी के लिए खरीक थाना से राकेश कुमार, बिहपुर थाना से दिलीप प्रसाद सिंह और भवानीपुर थाना से सुदीन राम की टीम को लगाया गया था। इस क्रम में पुलिस कर्मियों को रात भर खेतों में सोना पडा। सुबह ग्रामीणों के लिवास में इसे दबोचा गया। इसकी गिरफ्तारी से कई गाँव के लोगों के अलावे मक्का के किसान काफी खुश हैं। सैकड़ों लोगों ने इस गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है।