ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रखंड परिसर में बनेगा वज्र गृह, अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ती

नवगछिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव का वज्र गृह नवगछिया प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाया जा रहा है। साथ ही इसी परिसर में मतगणना केंद्र भी बनाया जा रहा है। जिसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने की है।
वहीँ नवगछिया प्रखंड परिसर में बनने वाले नगर पंचायत चुनाव के वज्र गृह और मतगणना केंद्र का कई प्रत्याशियों ने विरोध जताया। इसके लिए इन प्रत्याशियों ने सामूहिक रूप से एक संयुक्त आवेदन निर्वाची पदाधिकारी को देकर अनुरोध किया है कि पिछले २००२ और २००७ की तरह बाजार समिति में ही वज्र गृह और मतगणना केंद्र बनाया जाय। जिससे असुरक्षा और खतरे के जोखिम से बचा जा सकेगा। इस संयुक्त आवेदन पर वीरेन्द्र कुमार सिंह, रीना देवी, मनोज प्रभाकर, बिनोद मंडल, मनोज मंडल, इम्तियाज आलम, सितारा खातून, उमेश सिंह, रेखा देवी सहित कई प्रमुख प्रत्याशियों के हस्ताक्षर हैं। इन प्रत्याशियों के अनुसार बाजार समिति ज्यादा सुरक्षित और उपयुक्त स्थल है।