जिलाधिकारी भागलपुर नर्मदेश्वर लाल ने कहा है कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड की समस्या से अवगत होने जिला प्रशासन का दल 24 मई को प्रखंड का भ्रमण करेगा। डीएम के नेतृत्व में लोगों की स्थानीय समस्या से अवगत होकर प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा। इस्माईलपुर अग्निकांड पीड़ितों के सहायतार्थ जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा 250 पोलिथीन सीट, 400 क्विंटल खाद्यान्न तथा चूड़ा-गुड़ एवं अन्य मद हेतु एक लाख रुपये अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया है। तीनों मृतकों के आश्रितों को डेढ़ लाख रुपये प्रति आश्रित कुल 4.5 लाख रुपये तथा पीड़ित परिवारों के बीच 4200 रुपये प्रति परिवार की दर से अनुदान वितरण के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है।
वहीँ जिला प्रशासन द्वारा दिए गए राहत की पुष्टि मुखिया मनोहर मंडल ने भी की है।