अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुबली से बैंगलोर आ रही हंपी एक्सप्रेस अनंनतपुर के पेनेकोंडा स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है जबकि 30 ज्यादा जख्मी हो गए हैं। हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब हंपी एक्सप्रेस ने स्टेशन पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद हंपी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ यात्री अभी भी ट्रेन की बोगी में फंसे हो सकते हैं।
रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। लेकिन शुरुआती तौर पर हादसे के लिए रेलवे ने ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे में घायलों को पेन्नाकोंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाऐं एवं बच्चे
अनंतपुर : आज सुबह 3 बडकर 45 मिनट पर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुबली से बैंगलोर आ रही हंपी एक्सप्रेस अनंनतपुर के पेनेकोंडा स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई है. पेनकुंडा स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे ट्रेन के 2 डब्बे पटरी से उतर गए.
ट्रेन का पहली और तीसरी बोगी सबसे जायादा छतिग्र्सत हुई है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और30 लोग घायल हो गए हैं. घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है. गैस कटर की सहायता से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है
मालगाड़ी की टक्कर से यात्री ट्रेन की शुरुआती 3 बोगिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हैं। पहली और तीसरी बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पहली बोगी में शॉर्ट सर्किट की भी खबर है। पैनेकोंडा ट्रेन हादसे के बारे में किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर है 080-22371166