टीवी चैनलों के विज्ञापनों की सीमा तय
टेलीविजन चैनल अब एक घंटे में 12 मिनट से अधिक के विज्ञापन नहीं दिखा सकेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सेवा नियमन 2012 के गुणवत्ता के मानक के अनुसार, टीवी चैनलों में विज्ञापनों की अवधि एक घंटे में 12 मिनट तय की गई है।इसके साथ ही नियामक ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी एक घंटे में चैनल 12 मिनट के विज्ञापन नहीं दिखा पाता है, तो वह इसे आगे नहीं ले जा पाएगा। यानी प्रत्येक घंटे में वह 12 मिनट से अधिक के विज्ञापन नहीं दिखा सकेगा।ट्राई के बयान में कहा गया है कि दो लगातार विज्ञापनों ब्रेक के बीच का समय 15 मिनट से कम का नहीं होना चाहिए। वहीं फिल्म के प्रसारण के समय यह अंतर कम से कम 30 मिनट का होना चाहिए।