ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एचडीएफसी ने स्थापित कराया ब्लड बैंक


रक्तदान यानि जीवनदान अर्थात महादान, इसी मूलमंत्र के साथ एचडीएफसी बैंक द्वारा नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को ब्लड बैंक इकाई के लिए आवश्यक मशीन व उपकरण प्रदान कर स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा इसका उद्घाटन भी कराया। जहां मौके पर बैंक कर्मी अविनाश कुमारविपिन कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार झा गोपालपुर, शंकर पासवान इस्माईलपुर तथा समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार भवानीपुर ने रक्तदान भी किया। इस ब्लड बैंक के उत्पादन के मौके पर एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रिय प्रभारी गौरव राय, राज्य प्रभारी राकेश वर्मा नवगछिया शाखा प्रबंधक निकेत कुमार, भागलपुर डिप्टी मैनेजर दीपक कुमार, बैंक कर्मी अविनाश कुमार सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे। जहां मौके पर बैंक प्रतिनिधियों के अनुसार बताया गया कि छह लाख 31 हजार की लागत से एसी, फ्रीज, डोनर चेयर, सेन्ट्री फ्यूज इत्यादि मशीन व उपकरण प्रदान किए गए। जिसका रख-रखाव तथा संचालन अस्पताल व बिहार सरकार के जिम्मे है। यहां 30 यूनिट रक्त रखने की क्षमता रहेगी।