महिला कालेज टाॅपर नियति को छात्राओं ने किया सम्मानित
नवगछिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया की छात्रा नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव की छात्रा नियति कुमारी ने 450 अंक इंटर के साइंस विषय में लाकर नवगछिया क्षेत्र का नाम रौशन किया। महिला कालेज की एनसीसी की छात्राओ ने किया सम्मानित। नियति अपनी पढाई गांव में ही रहकर तैयारी की है, उनके पिताजी एक साधारण गौ पालन कर परिवार को चलाते हैं और बच्चों को शिक्षा के लिए आगे बढाते हैं। उनके बेहतर रीजल्ट से पुरे परिवार में खुशी की माहौल है। उनके आवास पर सभी ग्रामीण शुभकामनाएं दे रहे हैं । महिला कालेज के एनसीसी के अंडर आफिसर कुसुम ने बताया कि नियति के बेहतर रीजल्ट से हम सभी छात्रा काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है तथा उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं है। छोटी बहन नियति और आगे बढे गांव का नाम रौशन करें। महिला कालेज की छात्रा निक्की ने बताया कि नियति के बेहतर प्रदर्शन कर हमारे कालेज का नाम रौशन कर हम सभी छात्रा का नाम गौरवान्वित किया। वही मौके पर कुसुम, निक्की उनके पिता जी बिभाष सिंह, शिक्षक एवं एनटीनीटी स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह, दीनानाथ झा एवं परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।