RAIL NEWS: गोंडा कचहरी एवं करनैलगंज स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य को ले ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
नव-बिहार समाचार, न्यूज डेस्क: भारतीय रेल अंतर्गत लखनऊ मंडल के गोण्डा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के मद्देनजर गोण्डा कचहरी एवं करनैलगंज रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्राँनिक इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण/नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा -
निरस्तीकरण-
1. लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. बरौनी से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
2. नई दिल्ली से 03 एवं 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
3. दरभंगा से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
4. नई दिल्ली से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी -छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
5. सहरसा से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
6. नई दिल्ली से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
7. दरभंगा से 04 एवं 05 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
8. मुजफ्फरपुर से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस- प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
9. आनन्द विहार टर्मिनस से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस- वाराणसी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
पुनर्निर्धारण/नियंत्रण कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. गोमतीनगर से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
2. कटिहार से 04 मार्च, 2024 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।