नवगछिया नगर के 28 राशन डीलर के बीच डीएम के आदेश से मचा हड़कंप, एसडीओ को मिला निर्देश
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। जिला पदाधिकारी भागलपुर द्वारा नवगछिया एसडीओ को दिए गए आदेश के बाद से नवगछिया नगर के 28 डीलरों में हड़कंप सा मच गया है। इन डीलर द्वारा अवैध रूप से राशन उठाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आवेदक प्रभात रंजन झा (पिता गोपी नाथ झा, सिमडा) के आवेदन पर जिला अधिकारी भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी ने नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार को नगर परिषद के 28 डीलरों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने एसडीओ को निर्देश दिए है कि उन सभी 28 डीलरों से अब तक उनके द्वारा उठान किए गए राशन के एवज में पैसे की रिकवरी की जाए। साथ ही इनके कार्ड रद्द किए जाएं।
जानकारी के अनुसार 16 नवंबर 2022 को वार्ड-3 के डीलर गोपीनाथ झा की जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। इस मामले में जांच शुरू हुई तो पता चला कि डीलर गोपीनाथ झा के नाम से कोई कार्ड नहीं है। उनके पुत्र प्रभात रंजन के नाम पर राशन कार्ड है। इसके बाद डीलर और उसके पुत्र ने नवगछिया एसडीओ सहित वरीय पदाधिकारीयों को इसकी जानकारी दी। प्रभात रंजन झा ने जिलाधिकारी और लोक शिकायत में शिकायत कर अन्य डीलरों की जांच करवाने की मांग की। डीलर का आरोप था कि एमओ और अन्य पदाधिकारी द्वारा कुछ दुकानदारों के कार्ड जमा करा लिए गए। कुछ से कार्ड जमा करने के आदेश दिए गए। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।