ब्रेकिंग न्यूज: तेज आंधी के कारण रेल परिचालन हुआ प्रभावित, तीन का समय और एक का मार्ग बदला, एक हुई रद्द
नव-बिहार समाचार। आज गुरुवार को दोपहर बाद आई काफी तेज आंधी से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत धमाराघाट-मानसी स्टेशनों के बीच बिजली के तार टूट जाने के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया है। जिसके फलस्वरूप एक ट्रेन को मार्ग बदल कर चलाया गया तथा एक ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। इसके साथ ही तीन ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारण कर चलाए जाने की बात बताई गई है। इसकी वजह से मार्ग परिवर्तित कर चलाई गई ट्रेन के पुराने मार्ग वाले कई स्टेशनों पर यात्री काफी परेशान हो गए। वहीं रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि रेल परिचालन प्रारंभ करने हेतु यु़द्धस्तर पर कार्य जारी है।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहरसा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13164 डाउन हाटे बजारे एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर तक आने के बाद वापस सहरसा ले जाया गया। इसके बाद उसे मानसी, महेशखट, नारायणपुर, नवगछिया, कुरसेला, काढ़ागोला कटिहार की जगह परिवर्तित मार्ग सहरसा- बनमनखी-पूर्णिया-कटिहार के रास्ते चलाया गया है। इसके अलावा सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05243 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया।
इसके अलावा बताया गया कि सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 14.30 बजे के स्थान पर 20.00 बजे खुलेगी तथा सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 15.05 बजे के स्थान पर 20.30 बजे खुलेगी एवं सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं 05549 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल 18.15 बजे के स्थान पर 20.40 बजे खुलेगी।