दीक्षांत समारोह में सहयोग के लिए कुलपति ने जताया आभार
नव-बिहार समाचार, भागलपुर | टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने दीक्षांत समारोह के आयोजन को सफल और व्यवस्थित बताते हुए उन्होंने विवि के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, दीक्षांत समारोह के लिए गठित कमिटी के सभी सदस्यों, आयोजन स्थल टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सहित वहां के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों, विवि के परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा शाखा के कर्मचारियों, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, सुरक्षा बलों, नगर निगम प्रशासन, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेटों समेत कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति अपना आभार जताया है। साथ ही उन्होंने दीक्षांत कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
कुलपति प्रो. लाल ने कहा है की दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन में सबों का भरपूर सहयोग और योगदान रहा। यह आयोजन यादगार रहेगा। समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु विधि - व्यवस्था के संधारण में जिला और पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला है। जिला प्रशासन की मुस्तैदी और सक्रियता के कारण ही आयोजन बेहतर माहौल में संपन्न हो सका है।
वीसी ने कहा की दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन में लगे कमिटी के सभी सदस्यों और संयोजकों को किसी विशेष मौके पर विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इन लोगों ने दिन - रात मेहनत करके आयोजन को मूर्त रूप दिया है। इसके लिए दीक्षांत कमिटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। वीसी ने कहा की टीम भावना और आपसी समन्वय से सभी लोगों ने दीक्षांत को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।
कुलपति ने कहा कि सबों के सहयोग से तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलायी जाएगी। हम गुणवत्तापूर्ण शोध और नवाचार के क्षेत्र में मिसाल पेश करेंगे। समेकित और सार्थक प्रयास से हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। विश्विद्यालय के समग्र विकास के लिए वे कटिबद्ध हैं।
यह जानकारी विश्विद्यालय के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।