ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नातक में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन के लिए नहीं खुला पोर्टल

स्नातक में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन के लिए नहीं खुला पोर्टल
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कॉलेजों में स्नातक सत्र 2023-26 पार्ट वन में नामांकन को लेकर बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। ऑनलाइन आवेदन के लिए विवि का पोर्टल नहीं खुला।
पोर्टल नहीं खुलने से छात्र-छात्राएं परेशान रहे। जबकि एक सप्ताह पहले विवि के अधिकारी ने स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हो जाने की बात कही थी। आवेदन 30 अप्रैल तक लिया जाना था। 
उधर, छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिये जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जा रहा था, लिंक नहीं खुल रहा था। सुबह 11 बजे से ही परेशान हो रहे थे। छात्रों ने बताया कि कैफे भी गये थे। सुबह से शाम तक कई बार छात्र इसके लिये परेशान होते रहे। लेकिन देर शाम तक विवि के वबसाइट पर लिंक नहीं खुला था। 
विवि के स्नातक में अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को मिलाकर करीब 84 हजार सीट पर नामांकन होना है। दूसरी तरफ सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया है। इससे उक्त बोर्ड के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विवि के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार बोर्ड के 80 फीसदी छात्रों का पार्ट वन में नामांकन लिया जायेगा। जबकि दूसरे बोर्ड के 20 फीसदी छात्रों का नामांकन लिया जायेगा।