ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज से सभी सरकारी व निजी स्कूल चलेंगे सामान्य ढंग से

आज से सभी सरकारी व निजी स्कूल चलेंगे सामान्य ढंग से 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पिछले तीन दिनों के अंदर मौसम के मिजाज में माकूल परिवर्तन हुआ है। इस दौरान तापमान गिरने के साथ गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है। 
तीन दिन पहले जहां तापमान 42 डिग्री पार कर चुका था। वहीं अब उसमें गिरावट आई है और अब तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया है। साथ ही बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। 
ऐसे में गर्मी से लोगों को पहले की तुलना में थोड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही सोमवार 24 अप्रैल से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल सामान्य ढंग से संचालित होंगे। 
जहां डीएम ने इससे पहले 23 अप्रैल तक स्कूलों के आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित की थी। लेकिन यह आदेश सोमवार से लागू नहीं रहेगा। 
यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ने दी है। इसके साथ ही इसकी पुष्टि प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन नवगछिया के अध्यक्ष सह मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वाश झा ने भी की है।