ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लोजपा ने नवगछिया में मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन

लोजपा ने नवगछिया में मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा संगठन जिला नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद नवगछिया में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संगीता तिवारी एवं उनके साथ चल रहे संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी, पुलिस जिला नवगछिया के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, जिला प्रधान महासचिव नवीन सिंह, जिला महासचिव सह नगर प्रभारी रविशंकर प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष माला जयसवाल, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय पासवान, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष निशांत, मीडिया प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, नवगछिया नगर परिषद प्रखंड अध्यक्ष बेबी कुमारी, नगर अध्यक्ष पूजा कुमारी, खरीक प्रखंड अध्यक्ष नेहा कुमारी एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा समर्पित कार्यकर्ता एवं गणमान्य कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला समर्पण कर दीप प्रज्वलित कर जयंती को मनाया गया।

जिसमें कहा गया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का सपना था शिक्षा। जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक समानता का भाव पैदा नहीं होगा। जब हम शिक्षित होंगे तो हमारा आने वाला समाज भी शिक्षित और समानता के परिवेश में अच्छी भूमिका निभा पाएगा।