ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया अनुमंडल की सात पंचायतों के 46 वार्डों का पानी है दूषित

नवगछिया अनुमंडल की सात पंचायतों के 46 वार्डों का पानी है दूषित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिला अंतर्गत पड़ने वाले नवगछिया अनुमंडल की सात पंचायत के 46 वार्डों का पानी दूषित बताया गया है। जिनमें कहीं आर्सेनिक, कहीं फ्लोराइड, तो कहीं गंदा पानी निकलता है। इसके कारण लोगों को पानी पीने में दिक्कत होती है। कुछ जगहों पर आपूर्ति की भी समस्या है। इसे देखते हुए पीएचइडी ने जिला प्रशासन के निर्देश पर एस्टिमेट तैयार कर विभाग को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव पर विभाग की मुहर लग जाने के बाद पानी को शुद्ध करने और आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की योजना पर काम शुरू हो जायेगा। जिन पंचायतों में पानी की समस्या है, उनमें गोपालपुर की डुमरिया चापरहाट, खरीक की ढोढिया दादपुर, अकीदतपुर, खैरपुर कदवा व चोरहर, रंगराचौक की भवानीपुर और नवगछिया की जमुनिया पंचायत के वार्ड शामिल हैं। पंचायतों में नल-जल योजना की जांच प्रत्येक बुधवार को की जाती है। अब तक चार राउंड में 100 से अधिक पंचायतों की जांच हो चुकी है। पीएचइडी पूर्वी की 22 पंचायतों के 35 वार्ड और पीएचइडी पश्चिमी की 43 पंचायतों के 67 वार्डों की जांच हो चुकी है।