ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बहुभाषी "कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन" का विमोचन होगा आज

नवगछिया में बहुभाषी "कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन" का विमोचन होगा आज
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में 08 दिसम्बर गुरुवार को बहुभाषी "कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन विमोचन" समारोह का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्य संचयन के प्रधान संपादक परमश्रद्धेय गुरुदेव परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज की मौजूदगी में श्रीउत्तर तोताद्रीमठ विभीषणकुंड (अयोध्या) के श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनंतश्रीविभूषित स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज द्वारा  होगा। 

इस मौके पर इस बहुभाषी साहित्य संचयन के संपादक एवं मंच संचालक कविवर राजकुमार होंगे। जहां सभी कविवृन्द साहित्यकार एवं रचनाकार की मौजूदगी होगी। यह कार्यक्रम दोपहर दो बजे से संध्या छह बजे तक चलेगा। इसके बाद संध्या सात बजे तक विभिन्न कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद आठ बजे तक परमपूज्य स्वामी जी का सत्संग मंगलाशासन होगा।

इस बहुभाषीय कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन विमोचन समारोह में श्रीशिवशक्ति योगपीठ से जुड़े अधिकांश श्रद्धालुगण शामिल होकर परमश्रद्धेय गुरुदेव परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज एवं श्रीउत्तर तोताद्री मठ विभीषणकुंड अयोध्या के श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनंतश्रीविभूषित स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।