ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

SBI ग्राहकों के लिए खास जानकारी: कई डिजिटल सेवाएं शनिवार को 60 मिनट तक रहेंगी बंद

SBI ग्राहकों के लिए खास जानकारी: कई डिजिटल सेवाएं शनिवार को 60 मिनट तक रहेंगी बंद 
नेट न्यूज डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को सुबह के समय अपने डिजिटल बैंकिंग सिस्टम में रखरखाव (Maintenance) एक्टिविटी की जानकारी दी है. इस दौरान सुबह 1:10 बजे से 2:10 बजे (IST) तक बैंक की कई डिजिटल सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. SBI ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (X, पूर्व में Twitter) में बताया कि निर्धारित मेंटेनेंस के कारण Unified Payments Interface (UPI), Immediate Payment Service (IMPS), YONO, इंटरनेट बैंकिंग, National Electronic Funds Transfer (NEFT) और Real-Time Gross Settlement (RTGS) जैसी सेवाएं 60 मिनट के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.