अगस्त क्रांति दिवस पर महागठबंधन ने नवगछिया में निकाला प्रतिरोध मार्च
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर राजद, भाकपा-माले, भाकपा और माकपा के कार्यकर्ताओं ने नवगछिया राजद के जिला कार्यालय से कामरतोड़ महंगाई, लगातार बढ़ती बेरोजगारी, मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश, बुलडोजर राजौर बढ़ती तानाशाही के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व राजद के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इनौस के राज्य सचिव गौरी शंकर राय, भाकपा माले के प्रकाश मंडल कर रहे थे।
यह प्रतिरोध मार्च नवगछिया नगर का भ्रमण करते हुए नवगछिया स्टेशन गोलंबर परिसर पहुंच कर सभा में बदल गया। जहां राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, महासचिव संजय मंडल, महेश फौजी, हिमांशु यादव, प्रमोद चौबे, लड्डू दास, अमर कुमार, भाकपा माले के रामदेव सिंह, संथाल जी, राधे श्याम रजक, वकील मंडल, सीपीआई के प्रकाश मंडल, निरंजन साह, रामदेव साह, पूर्व सैनिक राजीव कुमार और राजद के मोहिउद्दीन इत्यादि कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। इनमें से कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित भी किया।