ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रीनगर में मारे गए वीरेंद्र की बेटी की विधायक ने करायी मंगनी सह रिंग शिरोमणि

श्रीनगर में मारे गए वीरेंद्र की बेटी की विधायक ने करायी मंगनी सह रिंग शिरोमणि
विधायक ने मृतक के परिवार का सहारा बनने का दिया था वचन

राजेश कानोडिया, पीरपैंती। श्रीनगर में आतंकवादियों ने आठ अक्तूबर को सड़क पर गोलगप्पे बेच रहे भागलपुर जिले के जगदीशपुर के वादे गांव के वीरेंद्र पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वीरेंद्र का शव जब पैतृक गांव लाया गया तो पीरपैंती के विधायक ई ललन कुमार पत्नी के साथ उसके घर पहुंचे थे. विधायक ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए सहारा बनने का भरोसा दिलाया था और दिवंगत वीरेंद्र की बच्चियों का मानस मामा बन कर दायित्व निर्वहन करने का वादा किया था. अपने वचन को पूरा करते हुए विधायक ने बंधन बैंक में कार्यरत अपने एक संबंधी राजेंद्र पासवान से मानस भांजी का रिश्ता तय किया. कुछ दिन पहले विधायक और उनकी पत्नी लगन लेकर वादे गांव पहुंचे वीरेंद्र की पत्नी से बेटी की शादी की चर्चा की. विवाह के लिए दोनों परिवारों की सहमति ली. फिर शनिवार को उन्होंने सपत्नीक कहलगांव एनटीपीसी स्थित ट्रांजिट कैंप में स्व वीरेंद्र की द्वितीय पुत्री नीतू कुमारी की मंगनी सह रिंग शिरोमणि की रश्म पूरी की. पं आचार्य मनोज शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभ कार्य संपन्न कराया. मौके पर वर व वधू पक्ष के पारिवारिक सदस्यों के अलावा पीरपैंती प्रखंड के जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश सिंह, पिंकू कुमार, मो आफ़ताब, मो साजिद, राकेश सिंह राठौर, विधायक के निजी सचिव सुनील पासवान आदि ने भी वर वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया.