शुभानंद मुकेश समर्थकों सहित जदयू में हुए शामिल
कहलगांव निवासी बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र इंजीनियर शुभानंद मुकेश एवं भभुआ के पूर्व प्रत्याशी शंभू सिंह पटेल अपने समर्थकों के साथ रविवार को पटना में आयोजित मिलन समारोह में जदयू में शामिल हो गये. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में उन्हें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी शासनकाल में बिहार को बीमारू राज्य जाना जाता था. नीति आयोग के मूल्यांकन के मापदंड पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सही नहीं है. साथ ही शराबबंदी के बारे में कहा कि यह जारी रहेगी. मिलन समारोह के बाद शुभानंद मुकेश व शंभू सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ एक अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दिवंगत सदानंद सिंह को नमन करते हुए बताया कि जेपी आंदोलन के समय से उनसे व्यक्तिगत संबंध रहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश का पार्टी पर पूरा हक है और जिस सम्मान के वे हकदार हैं उन्हें जरूर मिलेगा.