ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विक्रमशिला एक्सप्रेस विक्रमशिला क्षेत्र से भी गुजरे, विधानसभा में विधायक ने रखी मांग

विक्रमशिला एक्सप्रेस विक्रमशिला क्षेत्र से भी गुजरे, विधानसभा में विधायक ने रखी मांग
भागलपुर से खुलनेवाली विक्रमशिला आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का विक्रमशिला क्षेत्र से गुजरने की संभावना बढ़ रही है। इस मामले का प्रस्ताव शुक्रवार को पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन कुमार ने विधानसभा में गैरसरकारी संकल्प के तहत रखा है। विधायक का कहना था कि उक्त ट्रेन का नाम विक्रमशिला के नाम पर रखा गया है, इसलिए जरूरी है कि यह विक्रमशिला क्षेत्र से भी गुजरे। उन्होंने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि उक्त ट्रेन या तो शिवनारायणपुर या फिर साहेबगंज से खुले। इस प्रस्ताव को सदन ने स्वीकृत करते बिहार सरकार ने तत्काल केंद्रीय रेल मंत्रालय से सिफारिश की है। वहीं विधायक के प्रस्ताव पर राज्य के परिवहन मंत्री ने जवाब देते कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को इस आशय का पत्र भेज दिया गया है ताकि उक्त ट्रेन साहेबगंज या शिवनारायणपुर स्टेशनों से खुले। विधायक ललन ने प्रस्ताव पर सदन की मुहर लगने पर अपार खुशी व्यक्त करते बताया कि अब उक्त ट्रेन के विक्रमशिला रेल स्टेशन पर ठहराव की संभावना बढ़ जाएगी। ताकि पर्यटकों को प्राचीन काल में बौद्ध शिक्षा के महान केंद्र रहे विक्रमशिला जाने-आने में दूर दराज के पर्यटकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।