स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से गिरी महिला की हुई मौत
कहलगांव पुलिस अनुमंडल अंतर्गत रसलपुर सहायक थाना क्षेत्र के रामपुर खड़हरा गांव के निकट शुक्रवार को एकचारी मोहनपुर सड़क पर स्पीड ब्रेकर पर बाइक के उछल जाने के कारण बाइक के पीछे बैठी महिला गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
उक्त थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव के तिलो तांती की पत्नी जीरा देवी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अमडंडा सहायक थाना क्षेत्र के बमियां गांव स्थित मायके से भतीजे के साथ बाइक से ससुराल लौट रही थी कि रामपुर खड़हरा गांव के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को पार करने के क्रम में बाइक उछल पड़ी और वह गिर पड़ी तथा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।