कहलगांव बाजार से डीएपी खाद गायब, रैक नहीं आने से किसान परेशान
कहलगांव बाजार से इन दिनों डीएपी खाद पूरी तरह गायब है। जबकि रबी फसलों की बुआई के लिये किसान हर रोज बाजार का चक्कर लगाकर निराश हो लौट रहे हैं। पिछले कई वर्षों में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि रबी फसल की बुआई के लिये किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में किसानों को पैदावार की चिंता सताने लगी है। आलम यह है कि डीएपी के विकल्प के तौर पर उपयोग की जानेवाली खाद एनपीए भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। कालाबाजार में भी किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रहा है। जबकि गेहूं, आलू आदि रबी फसलों की बुआई का दौर जोर-शोर से शुरू हो गया है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कहलगांव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डीएपी का रैक नहीं आ रहा है। इसलिये बाजार में इस खाद की घोर किल्लत हो गई है। उन्होंने किसानों को डीएपी के विकल्प के तौर पर यूरिया, फास्फेट तथा पोटाश मिलाकर बुआई करने की अपील की है।