ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फुटबॉल टूर्नामेंट में भागलपुर ने पन्नूचक की टीम को 4 गोल से हराया

फुटबॉल टूर्नामेंट में भागलपुर ने पन्नूचक की टीम को 4 गोल से हराया
कहलगांव प्रखंड के बुद्धचक हाईस्कूल खेल मैदान पर चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में भागलपुर हवाईअड्डा और पन्नूचक की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें भागलपुर की टीम ने पन्नूचक की टीम को 4-0 गोल से हरा दिया। खेल के पहले हाफ के दूसरे और 15वें मिनट में भागलपुर के खिलाड़ियों ने गोल दाग कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।

वहीं दूसरे हाफ के 7वें और 8वें मिनट में लगातार गोल कर भागलपुर की टीम ने विरोधी टीम की मैच में वापसी की उम्मीद पर पानी फेर दिया। अंत समय तक पन्नूचक की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मैच में जहां निर्णायक की भूमिका शोभकान्त मंडल ने निभाई। वहीं गोल जज पद्माकर झा, बबलू व कौशलेंद्र थे। मौके पर सुबोध कुमार, किशुन साह, घनश्याम पासवान, बालेश्वर मंडल सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।