ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पीएचसी प्रभारी ने बेहतर कार्य करने वाले टीकाकरण कर्मी को किया सम्मानित

पीएचसी प्रभारी ने बेहतर कार्य करने वाले टीकाकरण कर्मी को किया सम्मानित
नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में बेहतर कार्य करने वाली एएनएम लक्ष्मी कुमारी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले 30 नवंबर को भी कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली एएनएम सुनीता लागुरी और वेरीफायर पिन्टू कुमार, अमित कुमार को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया था।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि पीएचसी कर्मियों की बदौलत ही वैक्सीनेशन कार्य में नवगछिया पीएचसी जिला ही नहीं बल्कि राज्य में अव्वल दर्जा प्राप्त कर रहा है। ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए लगातार बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाता रहेगा। 

इस मौके पर पीएचसी के प्रखंड अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी चंचल कुमार, राजा कुमार, प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, राजू कुमार सहित अन्य कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।