छठ पर्व को लेकर नवगछिया एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए ये आवश्यक निर्देश
नवगछिया। स्थानीय नए पुलिस लाइन कार्यालय में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की। इस मौके पर उन्होंने आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर पुलिस बल के अलावे एसडीआरएफ एवं प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि गंगाघाट हो या पोखर तालाब, सभी छठ घाटों पर नजर रखी जायेगी। साथ ही इसके लिए थाना स्तर पर भी तैयारी करने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिन छठ घाटों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भी दिया गया है। इस बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह, नवगछिया नगर थानाध्यक्ष भारत भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।