नवगछिया स्टेशन पर प्रारंभ हुआ यात्री सहायता केन्द्र, यात्रियों को किया जायेगा जागरूक: मृणाल कुमार
नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत पड़ने वाले महत्वपूर्ण एवं आदर्श स्टेशन नवगछिया के प्लेटफार्म नंबर एक पर छठ महापर्व के अवसर पर स्टेशन पर आने वाले तथा ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की सहायता हेतु आरपीएफ और जीआरपी द्वारा शनिवार की शाम यात्री सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से सभी जरूरतमंद यात्रियों को सहायता तथा जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान कोई परेशानी होती है तो उसके निवारण हेतु उचित पहल भी की जाएगी।
यह जानकारी नवगछिया स्टेशन स्थित आरपीएफ के इंस्पेक्टर मृणल कुमार ने देते हुए बताया कि
नवगछिया आरपीएफ और जीआरपी यात्रियों की सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए दृढ़ संकल्पित और प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्री सहायता केंद्र के माध्यम से रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और जीआरपी हेल्पलाइन नंबर 1582 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 से संबंधित सुविधा की जानकारी से भी यात्रियों को अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही रेलवे में घटित होने वाले अपराध जैसे चोरी और जहरखुरानी तथा महिलाओं से संबंधित अपराध से भी अवगत करने एवं जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।