व्यवहार न्यायालय नवगछिया में न्यायिक सेवा की प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवगछिया (भागलपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एवं बिहार विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार मंगलवार को व्यवहार न्यायालय, नवगछिया में न्यायिक सेवा एवं जनता के लिए चलाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायालीश प्रथम सह अनुमंडल न्यायिक सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह, अपर मुख्य न्या० दण्डाधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेन्द्र कुमार पाल, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय तुषार सिंह एवं सुभाष कुमार निषाद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवगछिया, सचिव बार एशोसिएसन नवगछिया, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं आम जनता के हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों द्वारा न्यायिक सेवा एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को जागरूक किया गया। लोक शिकायत निवारण पदा, नवगछिया द्वारा किसी भी विभाग में कार्य नहीं हो पाने की स्थिति के लोक शिकायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। तत्पश्चात फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। अंत में प्रदर्शनी कार्यक्रम के विभिन्न विभागों के द्वारा बैनर, पोस्टर के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।