लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे भागलपुर जिला के इलाके में नेम, निष्ठा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार की रात खरना पूजन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस दौरान छठ व्रतियों ने पूड़ी, खीर, रसिया आदि बनाया। फल फूल के साथ छठी मैया की पूजा अर्चना भी की गई। देर शाम छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। भक्तों ने भी संध्या का अर्घ्य अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अब बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया जाएगा। इसके लिए कृत्रिम घाट और पुराने घाटों एवं जलाशयों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।