नवगछिया (भागलपुर)। इस दीपावली के मौके पर नवगछिया बाजार में झाड़ू की जबरदस्त बिक्री देखी गई। खासकर धनतेरस के दिन लोगों ने फूल झाड़ू और नारियल की झाड़ू की खूब खरीदारी की। लोगों में मान्यता है कि इस दिन झाड़ू की खरीददारी करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और दरिद्रता घर से दूर होती है। इसी मान्यता के तहत दीपावली के मौके पर खासकर धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा को लेकर नवगछिया में भी अधिकांश लोगों ने झाड़ू की खरीददारी की। जहां जगह जगह झाड़ू बेचने वाले स्टॉल लगा कर भी झाड़ू बेचते देखे गए।