कोसी के कटाव का कालूचक के जमींदारी बांध पर मंडराया काला साया
नवगछिया (भागलपुर)। जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के कालूचक गांव स्थित जमीदारी बांध पर कोसी नदी के कटाव का काला साया मंडराने लगा है, जहां कटाव भी तेज रफ्तार से जारी है। यह जानकारी आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने 16 सितंबर को स्थानीय लोगों के कहने पर कटावस्थल को देखने और समझने के बाद बताया कि अगर जल संसाधन विभाग के द्वारा जल्द इस कटाव को रोकने का प्रयास नहीं किया गया, तो बहुत जल्द ही कोसी नदी के कटाव से कालूचक का जमींदारी बांध कट जाएगा। जिससे फलस्वरूप नवगछिया से लेकर बिहपुर तक की बड़ी आबादी बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगी। साथ ही साथ सरकार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अगर इस कटाव की ओर प्रशासन द्वारा अति शीघ्र ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो स्थानीय लोग मजबूर होकर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं सरकार की होगी।
आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने यह भी बताया कि कालूचक में कोसी नदी का कटाव कई वर्षों से लगातार हो रहा है, लेकिन इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले साल भी जियो बैग से काम चला लिया गया था। जबकि उसके पहले साल बोल्डर का काम कराया गया था। लेकिन सभी कोसी के गर्भ में समा गया। यहां कटाव लगातार होने से काफी भूभाग कोसी नदी के पेट मे समा गया है।