ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगोता जाति के लोग निषाद जाति में शामिल नहीं होंगे- प्रदेश अध्यक्ष, गंगोत्री जागरण मंच

गंगोता जाति के लोग निषाद जाति में शामिल नहीं होंगे- प्रदेश अध्यक्ष, गंगोत्री जागरण मंच
नवगछिया (भागलपुर)। गंगोता जाति के लोग निषाद जाति में शामिल नहीं होंगे। बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी द्वारा आयोजित निषाद गोलमेज सम्मेलन के द्वारा गंगोत्री जाति को निषाद में शामिल करना सरासर गलत है। इस बात का खुलासा गंगोत्री जागरण मंच के बैनर तले इस्माइलपुर प्रखंड के जहान्वी चौक स्थित जहान्वी विहार कॉलोनी में दयानंद जी के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंगोत्री जागरण मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार मंडल, समाजसेवी बॉसकी मंडल, सीताराम मंडल, दयानंद सरस्वती, सिंटू अकेला, शशि कुमार, चंद्रकांत मंडल, सुनील कुमार मंडल, प्रभात कुमार और धर्मेंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह जानकारी गंगोत्री जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार ने देते हुए बताया कि गोपालपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, भागलपुर के सांसद अजय मंडल, पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं विधायका बीमा भारती तथा गंगोत्री जागरण मंच के अथक प्रयास के बाद बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कैबिनेट में पारित कर गंगोत्री (गंगोता) जाति को अनुसूचित जनजाति में लाने के लिए अनुशंसा कर जनजाति कार्य मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली भेज दिया गया। इधर मंत्री मदन साहनी द्वारा सम्मेलन के दौरान गंगोता जाति के बिना बैठक में उपस्थित हुए हस्ताक्षर के बाद इसकी घोषणा करना निंदनीय है एवं मंत्री को अपने बयान से माफी मांगना चाहिए। निषाद गोलमेज सम्मेलन में गंगोता जाति का एक भी नेता उपस्थित नहीं था और गंगोता जाति निषाद में शामिल नहीं होंगे।