नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में प्रो राज किशोर सिंह निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किए गए। इसकी घोषणा गुरुवार को महाविद्यालय के निर्वाची पदाधिकारी सह शिक्षक संघ के सचिव रामानंद सिंह ने की। कॉलेज के प्रभारी प्राध्यापक मोहम्मद नईम उद्दीन ने निर्विरोध निर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह को प्रमाण पत्र देते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर शिक्षक संघ के सचिव रामानंद सिंह, अध्यक्ष अनिल यादव, वरिष्ठ शिक्षक अनिल मंडल, प्रधान लिपिक अशोक सिंह, लेखापाल विनोदानंद मंडल, शिक्षक सुबोध यादव, अमरजीत सिंह, मोहम्मद खालिद महमूद के अलावा शिक्षकेतर कर्मी डोमन हरिजन और सुनील कुमार के साथ-साथ एल एन बी जे कॉलेज भ्रमरपुर के महेश कुमार सहित अन्य कॉलेज कर्मियों ने भी माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
 मौके पर कॉलेज और शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई। वहीं प्रो राज किशोर सिंह ने कहा कि जहां तक होगा कॉलेज तथा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के हित में ही कार्य किया जाएगा।
 
   
   
   
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
