ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया सीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, कदवा में दो घाटों पर लगाया प्रतिबंध


नव-बिहार समाचार, ढोलबज्जा (मनीष कुमार मौर्या): नवगछिया के अंचल अधिकारी विश्वास आनंद ने नवगछिया अंचल अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने कदवा में ठाकुर जी कचहरी टोला के बालू घाट व कंचनपुर घाट को व्रतियों के लिए खतरनाक बताते हुए वहां पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए सभी व्रतियों को कोसी नदी के छठ घाटों पर पू्जा के लिए रोक लगा दी गई है. नदी तालाब जहां चार फीट से कम गहरा पानी है वहां मंगलवार को बेरिकेडिंग लगाई जायेगी. उससे ज्यादा गहरे पानी वाले कोसी नदी के घाटों पर बैनर पोस्टर भी लगाए जायेंगे.