नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), कटिहार। सदर अस्पताल में शनिवार को डाक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा एक प्रशिक्षु एएनएम ने दो घंटे तक हंगामा किया। एएनएम हंगामा करते हुए सीएस चैंबर घुसीं और आरोपी डाक्टर के साथ मारपीट भी की।
उसने चैंबर में बैठे सिविल सर्जन व एक सीनियर डाक्टर के साथ भी धक्कामुक्की की। इस बीच आरोपी डाक्टर जावेद जान बचाकर भाग गये। आक्रोशित एएनएम ने डाक्टर के छिपे होने की आशंका पर एआरटी सेंटर के बंद कमरे के ताले को तोड़ने का भी प्रयास किया। सूचना पर सदर एसडीओ नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामला शांत किया।
पीड़िता ने बताया कि शनिवार को डाक्टर जावेद के साथ नेत्र अस्पताल में सहयोग कर रही थी। इस बीच डाक्टर जावेद ने उसके साथ छेड़खानी की। हालांकि डाक्टर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
सिविल सर्जन डा. मुर्तजा अली ने बताया कि छेड़खानी की शिकायत पर वह डाक्टर से पूछताछ कर ही रहे थे कि अचानक ट्रेनिंग सेंटर की नर्सें उनके चैंबर के पास हंगामा करने लगी। उनलोगों ने आरोपी डाक्टर के साथ मारपीट भी की। सीएस ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
