ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

योग्य आवेदक को मिलेगा राशन कार्ड : पंकज


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर और खरीक प्रखंड में राशन दुकानों की जांच कर भागलपुर लौटने के बाद कहा कि राज्य में योग्य आवेदकों को राशन कार्ड मिलेगा। वैसे अब आवेदन देने की तिथि समाप्त हो गई है। पंकज ने कहा कि 15 जुलाई तक राज्य में जनवितरण प्रणाली अंतर्गत डीलरों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पंकज गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सचिव पंकज कुमार ने दावा किया कि हर महीने की 30 तारीख तक जनवितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीएस की दुकानों में तीन रुपये किलो चावल और दो रुपये किलो गेहूं की बिक्री दर है। अधिक कीमत लेने की शिकायत की जांच कराई जाएगी। शिकायत सही पाये जाने पर डीएम डीलर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सचिव ने कहा कि उन्हें खरीक प्रखंड में केरोसीन की कीमत अधिक लेने की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है।

सचिव ने यह भी कहा कि अंतिम रूप से राशन कार्ड 2015 के एसईसीसी डाटा के आधार पर निर्गत हुआ था। इसके बाद अगर कोई लाभुक अमीर हो गए तो उनका नाम इस सूची से हट जाएगा और कोई पहले अमीर था, बाद में गरीब हो गया तो उनके आवेदनों का सत्यापन कराकर उन्हें राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा। आवेदन देने में जो छूट गए हैं उन्हें भी मौका मिलेगा। सचिव ने कहा कि जनवितरण प्रणाली की दुकान समय से खुले, इसकी जांच प्रखंड आपूर्ति करेंगे। सचिव का मानना है कि जिले में जो 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं उसमें वास्तविक और योग्य लाभुकों की संख्या 20 हजार से अधिक नहीं होगी। परिसदन में सचिव ने आपूर्ति विषय पर डीएम प्रणव कुमार के साथ भी समीक्षा की।