नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दसवीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बिहार बोर्ड 2018 में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस बार भी दसवीं की परीक्षा में लड़कियों का जलवा बरक़रार रहा है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रेरणा राज इस बार टॉपर बनी है.
मैट्रिक टॉपर प्रेरणा राज को 91.4 % यानि 457 मार्क्स मिले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं टॉप 3 में पोजीशन पर लड़कियां ही आई हैं. प्रेरणा जहां टॉपर बनी हैं. वहीं प्रज्ञा और शिखा दूसरे स्थान पर रही हैं. इन दोनों को 454 मार्क्स आए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर अनुप्रिया रही हैं. इन्हें 452 मार्क्स मिले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों टॉपर सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ही स्टूडेंट्स हैं.
करीब 17.70 लाख छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 68.89% छात्र पास किये. पिछले साल कि तुलना में 18.77 % छात्र अधिक पास किये हैं. अगर आंकड़े में बात करें तो इस बार 12 लाख 11 हजार 617 छात्र पास हुए हैं. इस बार टॉप 10 में 23 छात्र-छात्राएं हैं. जिसमें 16 सिमुलतला स्कूल के हैं.
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र और उनके पेरेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा भी कुछ और साइट्स हैं जहां छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आज समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी करने के मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के अलावा आर०के०महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहे. शिक्षा मंत्री ने दावा किया था कि इस साल पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट बेहतर होगा.