नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पटना : पिछले दिनों जारी बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा के परिणामों में फेल छात्रों के लिए एक बड़ा मौका मिला है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है।
इसके लिए आगामी 4 से 7 जुलाई के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 11 से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित किया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा में दो विषयों में फेल रहने वाले परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इंटर की परीक्षा में लगभग आधे परीक्षार्थी फेल हुए हैं। ऐसे परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के बारे में बोर्ड का दरवाजा खटखटाने लगे हैं।