ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया गौशाला में लगी खोवा बनाने की मशीन

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। गिरिडीह स्थित भगवती देवी ट्रस्ट द्वारा श्रीगोपाल गौशाला नवगछिया में रविवार को एक खोवा मेकिंग मशीन प्रदान की गई। इसी मौके पर तिनटेंगा करारी निवासी सुशीला देवी एवं उनके पुत्र शंकर कुमार मंडल द्वारा एक शीत करण मशीन प्रदान किया गया। इस मौके पर गौशाला के सचिव राम प्रकाश रुंगटा ने बताया कि अब गौशाला में बचने वाले दूध से खोवा जल्द और आसानी से बन जायेगा। बचे दूध और खोवा तथा पेड़ा को संरक्षित रखने में शीत करण मशीन कारगर होगी।

इस मौके पर गौशाला के कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद केजरीवाल, सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, दिनेश केडिया, बिनोद भगत, नितिन मुनका, अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल जी, राजेश कानोड़िया, जगदीश मावंड़िया, शशि शेखर सिंह, तिन टेंगा करारी निवासी शंकर कुमार मंडल, गिरिडीह स्थित भगवती देवी ट्रस्ट की सदस्य उमा चैतन्य, रानी बाई, बिमला देवी रुंगटा सहित कई लोग मौजूद थे।