नव-बिहार न्यूज एजेंसी ( NNA), नवगछिया। परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के निर्देशन में श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया स्थित आश्रम में रविवार को प्रारंभ श्री दुर्गा सप्तशती धारा पाठ सोमवार को संपन्न हुआ। जिसमें गुरुधाम के आचार्य पंडित अनिरुद्ध मिश्र, पंडित धीरज राज, पंडित ब्रजेश, पंडित जयप्रकाश, पंडित कपीश, पंडित गौतम, पंडित प्रियांशु, पंडित प्रवीण और पंडित मुकेश तथा पंडित शंभू जी इत्यादि शामिल थे।
इस धारा प्रवाह पाठ के बाद आश्रम में ही गुरु पूजन, रुद्राभिषेक, हवन इत्यादि के बाद भजन और प्रवचन का भी कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
जहां मौके पर योगपीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह, बाबा कुंदन सिंह, आचार्य शिव शंकर ठाकुर, स्वामी शिव प्रेमानंद जी, स्वामी मानवानंदजी, पंडित प्रेम शंकर भारती इत्यादि की मौजूदगी देखी गई। वहीं सेवादल के संजीव भगत उर्फ पप्पू, अरविंद साहू उर्फ मंटू साहू, मनीष पांडेय, शुभम, नटवर, सुमीत, कुंदन इत्यादि कार्यकर्ता कार्यक्रम में सहयोग दे रहे थे।