नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश का पालन करते हुए कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी शनिवार शाम 4 बजे तक सदन में बहुमत साबित करना था। लेकिन येदियुरप्पा सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा न होने से उन्होंने बहुमत साबित होने से पहले ही स्तीफा दे दिया।
कर्नाटक चुनाव के नतीजों में 104 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी राज्य से बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जिसके फलस्वरूप बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
लेकिन कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन ने इसका विरोध किया क्योंकि उनका दावा है कि गठबंधन के पास सरकार बनाने का बहुमत है। इसी विरोध के परिणाम स्वरूप सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश दिया और येदियुरप्पा ने स्थिति को भांपते हुए बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ ही कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार गिर गई।