ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुजरात चुनाव: पहले चरण का मतदान, जेटली ने किया बड़ी जीत का दावा


गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान पूरा हुआ. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.  शाम चार बजे तक 47% वोटिंग हुई है. बीजेपी  की ओर से पहले चरण का मतदान पूरा होने पर  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ी जीत का दावा किया. चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

गुजरात में पहले चरण की वोटिंग  खत्म होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  की और कहा- हमारे आकलन के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी मैं इसके लिए वोटरों का आभार व्यक्त करता हूं.
गुजरात में पहले चरण में सभी 89 सीटों पर मतदान पूरे हुए. शाम चार बजे तक 47% वोटिंग हुई है.
शाम चार बजे तक गीर सोमनाथ में 50%, भरुच में  49% और मोरबी में 53% मतदान हुआ.

गुजरात के पहले चरण के मतदान में शाम चार बजे तक तापी में 57%, नवसारी में 53% और पोरबंदर में 40% वोटिंग हुई है.

शाम 4 बजे तक राजकोट में 46%, वलसाड में 63% और द्वारका में 43% मतदान हुआ है.