पटनाः बिहार में आपदा के दौरान राहत और बचाव के क्षेत्र में मुसीबत में फंसे लोगों की जिंदगियां बचाने के उत्कृष्ट कार्य को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने 9वीं बटालियन एनडीआरएफ, बिहटा के 10 जवानों को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया. मौका था बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 10वें स्थापना दिवस का. जिसे अधिवेशन भवन, सचिवालय, पटना में आयोजित किया गया था.
इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दिनेश चन्द्र यादव, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी के साथ-साथ एनडीआरएफ के कई बड़े अधिकारी शामिल थे. इनके साथ NDRF के कमान्डेंट एवं जवान भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों द्वारा बिहार राज्य में विभिन्न आपदा के दौरान राहत और बचाव के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की.
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में आपदा के दौरान तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वीं बटालियन NDRF के कुशल नेतृत्व की भी सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जिस दौरान बाढ़ तबाही मचा रही थी उस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने अपनी जान पर खेल लोगों को मदद पहुंचाई. इधर छठ पर्व के समय भी एनडीआरएफ की मस्तैदी काबिले तारीफ थी.
वहीं इस दौरान कमांडेंट 9वीं बटालियन NDRF विजय सिन्हा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जवानों को इस प्रकार सम्मानित किये जाने से निश्चित रूप से उनका उत्साहवर्धन हुआ है. सीएम का यह सम्मान जवानो को राहत और बचाव के क्षेत्र में और आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के जवान आगे भी राहत बचाव कार्य में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते रहेंगे.