ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

नव-बिहार समाचार, भागलपुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज दिनांक 4.11.2017 शनिवार को भागलपुर जिले के मुख्यालय स्थित बरारी घाट, सीढ़ी घाट सहित गंगा नदी किनारे स्थित सैकड़ों घाटों पर लाखों की संख्या में गंगा स्नान को श्रद्धालु उमड़े हैं।

वहीं मौके पर SDRF भागलपुर टीम सी कम्पनी सुबह चार बजे से रेसकयू राहत बचाव के लिए गंगा नदी में तैनात है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए आए लोगों को माइक द्वारा समझा भी रहे हैं कि बच्चो के खयाल रखें खुद अधिक पानी में न जाएँ ।।